गुरुवार, 15 अक्तूबर 2015

Facebook पर On This Day फीचर को भी ऎसे कर सकते हैं कंट्रोल

Facebook पर आ चुका On This Day फीचर

                        On This Day फीचर के तहत Facebook आपके सामने पिछले साल उस दिन पोस्ट की कई सामग्री को दुबारा से सामने ले आता है तथा share करने की सुविधा देता है।

अब कर सकते हैं फिल्टर

           लेकिन On This Day ऎसी सामग्री है जो आपको या किसी अन्य को ठेस पहुंचा सकती है और आप उसें रोकना चाहे तो अब रोक सकते हैं।

Facebook ने अब इस फीचर के लिए फिल्टर दे दिया है। जिसके तहत आप इसमें से बुरी सामग्री को निकालकर अच्छी सामग्री को शेयर कर सकते हैं।

गौरतलब है कि Facebook का On This Day फीचर उसके लुक बैक की तरह ही काम करता है।

Facebook का नया फीचर, अब देखिऐ Video

Facebook के On This Day को ऎसे करें फिल्टर

Facebook App को open करें ऊपर की तरफ दांयी ओर बनी तीन लाइन्स पर टैप करें।
इसके बाद scroll down करके On This Day ऑप्शन पर टैप करें।
इसके बाद आपको preference ऑप्शन दिखेगा। इसमें आपको फिल्टर मिल जाएगा जहां से आप On This Day को सेट कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें